सुजानपुर/ हमीरपुर: एनआईटी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी नियुक्तियों को लेकर कथित सत्ता धारी भ्रष्टाचार का मसौदा तैयार कर रहे हैं. ये आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने लगाया है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन नं. 04/2019 के माध्यम से अडिशनल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की पोस्ट विज्ञापित की गई है. ये पोस्ट सेकेंडमेंट बेसिस के आधार पर भरी जानी है.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि युनिवर्सिटी के कैंप ऑफिस से जारी हुए इस विज्ञापन में 8400 ग्रेड वाले आवेदकों को ही आवेदन करने की शर्त रखी गई थी. इस पोस्ट के लिए करीब 6 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने आवेदक कर्ताओं की टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने का हवाला देकर इस इंटरव्यू को रद्द कर दिया था और उसके बाद इस पोस्ट के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया था. हैरानी बात ये है कि जिन लोगों के टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने का हवाला देकर यूनिवर्सिटी ने इंटरव्यू रद्द किया था, उन्हीं लोगों को बीते मंगलवार को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाकर उनका इंटरव्यू लिया गया.