हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में लोगों की शिकायत मिलने के बाद विधायक नरेंद्र ठाकुर मौके का जायजा लेने के लिए मंगलवार को वार्ड में पहुंचे. यहां पर नालियों के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक के पास अपनी समस्याएं रखीं थी.
जिसके बाद मंगलवार को विधायक नरेंद्र ठाकुर मौके पर समस्याओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे और यहां पर उन्होंने सड़क के दोनों तरफ पानी की निकासी नाली के कार्यों को जल्द से जल्द करवाए जाने की भी बात कही.
इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और स्थानीय पार्षद विनय कुमार भी मौजूद रहे. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बरसात के दिनों में यहां पर लोगों को परेशानियां पेश आ रही थीं. नगर परिषद हमीरपुर द्वारा यहां पर पेवर टाइल्स डालने और नालियों का काम करवाया जा रहा है.