हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत घर बेचने का मामला: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पुलिस की कार्रवाई को बताया सही, लगाए ये आरोप

हमीरपुर में पंचायत घर बेचने के मामले में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी (Narendra Thakur on Panchayat Ghar Case) अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सही करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो लोग शामिल है, उन पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस को इस मामले की सही तरह से छानबीन करनी चाहिए.

MLA Narendra Thakur
विधायक नरेंद्र ठाकुर

By

Published : Jan 29, 2022, 5:56 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर में पंचायत घर बेचने के मामले में विधायक नरेंद्र ठाकुर (Narendra Thakur on Panchayat Ghar Case) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने शराब और खनन माफिया को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस सराय में पंचायत घर चल रहा था, उसे बाद में बेच दिया गया था. इसके बकायदा लिखित डॉक्यूमेंट भी हैं. उन्होंने कहा कि यह दो नंबरी लोग हैं, जिन पर 50 केस पहले ही दर्ज हैं. यदि सही ढंग से छानबीन हो, तो 50 मुकदमे और दर्ज हो जाएंगे.

वहीं, हमीरपुर में शराब, भू और खनन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्रवाई को विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने सही करार देते हुए कहा कि इसमें शामिल नामों के द्वारा समाजसेवा के बहाने राजनैतिक रोटियां सेकी जा रही थी. विधायक ने पंचायत घर को बेचने वाले भी दिन में समाजसेवा करते हैं और रात को काले कामों को अंजाम देते हैं. जो एक-एक कर सामने आ रहे (Naresh Kumar sold panchayat ghar) हैं. उन्होने पुलिस द्वारा अवैध खनन पर की गई कार्रवाई को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

विधायक नरेंद्र ठाकुर.

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिला हमीरपुर में शराब माफिया ,भू-माफिया ,खनन माफिया सक्रिय हैं और कुछ लोग जिन पर क्रिमिनल केस चले हुए हैं. वह भी समाज सेवा का ढ़ोग रच रहे है, जो ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. उन्होने कहा कि सासन पंचायत में हुई कार्रवाई वहां के लोगों की शिकायत के आधार पर की गई है. उन्होने कहा कि इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई में देरी की और प्रशासन किस के दबाव में काम कर रहा है, उनका भी पर्दाफाश होना चाहिए.

हमीरपुर सदर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कल रात को सुजानपुर में खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Panchayat Ghar Case in Hamirpur) की गई है. वहीं, हमीरपुर पुलिस द्वारा 5 जेसीबी और 13 टिप्पर मौके पर पकड़े गए हैं. जिसके तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वही विधायक ने विभागों को भी सचेत रहने के आदेश दिए हैं. अन्यथा पता चलने पर विभागों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्रधान रहते बेटे के साथ मिलकर बेच दिया पंचायत घर, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details