हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA नरेंद्र ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर कसा तंज, बोलेः जनता को करते हैं गुमराह - हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर

हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कांग्रेस पार्टी की एक जुटता के बयान पर कहा कि जड़ों तक गुटबाजी से त्रस्त जिस पार्टी को यही मालूम नहीं कि उसका सीएम कैंडिडेट कौन होगा, वो पार्टी प्रदेश की जनता को सिर्फ गुमराह कर करने के सिवा और कुछ नहीं कर सकती.

Narendra Thakur on Mukesh Agnihotri
Narendra Thakur on Mukesh Agnihotri

By

Published : Aug 24, 2020, 11:08 PM IST

हमीरपुरः वरिष्ठ भाजपा नेता और हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कांग्रेस पार्टी की एक जुटता के बयान पर कहा कि जड़ों तक गुटबाजी से त्रस्त जिस पार्टी को यही मालूम नहीँ कि उसका सीएम कैंडिडेट कौन होगा, वो पार्टी प्रदेश की जनता को सिर्फ गुमराह कर करने के सिवा और कुछ नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता एकजुट भाजपा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पसन्द करती है और मौजूदा सरकार का दूर दूर तक भी कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है. हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के इस बयान को हास्यास्पद करार दिया कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सत्ता की मलाई के लोभ में कांग्रेसियों का एक जुट होना महज़ दिखावा होता है . ताकि जनता भ्रम में पड़ जाये. उन्होंने कहा कि सत्ता हथियाने के बाद कुर्सी के लिये सिर फुटौब्बल करना कांग्रेस का इतिहास रहा है. इनके नेताओं की इसी नूराकुश्ती की सजा फिर आम जनता को भुगतनी पड़ती है. इसलिये अब जनता सतर्क है और समझदार भी. अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के छलावे में आने वाली नहीं है.

भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस में गुटबाजी की बात नकारते हैं. जबकि दूसरी तरफ मंडी से ठाकुर कौल सिंह, बिलासपुर से रामलाल ठाकुर, हमीरपुर से सुखविंद्र सुखु और काँगड़ा से जीएस बाली समेत ऊना से खुद मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिये मूंछों पर ताव देते सरेआम नजर आ रहे हैं.

छह बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह तो सातवीं बार भी भाग्य आज़माने की क़वायद में खुद को एक्टिव किये हुये हैं. ऐसे तमाम विरोधाभासों से ग्रसित पार्टी जब जनता के बीच गुटबाजी की बातों को नकारने की बात कहे तो जनता के साथ इससे बड़ा मज़ाक और कोई हो नहीँ सकता.

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की चिकनी चुपड़ी बातों में आने वाली नहीं है और टुकड़ों में बंटी पार्टी को जनता कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी. ऐसी अवस्था में कांग्रेस लोगों को कभी भी बेहतर शासन-प्रशासन नहीं दे सकती यह बात हिमाचल की जनता भली भांति जान चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी पुनः सत्ता में आयेगी. इसलिये कांग्रेसियों को इस सम्बंध में 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखना बन्द कर देने चाहिये.

ये भी पढ़ें-सोनिया और राहुल गांधी के समर्थन में उतरे वीरभद्र सिंह, बोले: गांधी परिवार के हाथों में पार्टी सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details