हमीरपुरःसदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बीजेपी संगठन हमीरपुर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिला हमीरपुर के संगठन का प्रदेश सरकार के साथ तालमेल नहीं है. मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह ये बात कहीं.
विधायक से सवाल किया गया था कि जब मुख्यमंत्री शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे थे तो संगठन का कोई भी पदाधिकारी वहां पर मौजूद नहीं था. इस पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि कहीं ना कहीं जिला हमीरपुर में बीजेपी संगठन की सरकार से तालमेल में कमी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश स्तर पर पार्टी के भीतर इस तरह की कोई कमी नहीं है.
बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संगठन में विचारों में अंतर थोड़े बहुत हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि बड़े स्तर पर पार्टी में कोई गुटबाजी हो रही है. कांग्रेस में तो बड़े स्तर पर गुटबाजी हैं. हमीरपुर बीजेपी में विचारों में थोड़ा बहुत अंतर संगठन के भीतर हो सकता है.