हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट, विधायक ने बांटा राशन - corona virus

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया है. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी. बाहरी राज्यों के मजदूरों को भी राशन मुहैया करवाया जाएगा.

mla narender thakur distribute ration in hamirpur
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बांटा राशन

By

Published : Apr 1, 2020, 2:03 PM IST

हमीरपुर: कर्फ्यू के बीच जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को राशन पहुंचाने का काम जारी है. कोई भी परिवार बिना राशन के न रहे इसके लिए जिला प्रशासन, स्थानीय नगर निकाय और पंचायतें लगातार मिलकर काम कर रही हैं.

इस कड़ी में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया है. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी. बाहरी राज्यों के मजदूरों को भी राशन मुहैया करवाया जाएगा.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार उन्नीस हजार के करीब बाहरी राज्यों के मजदूर जिला हमीरपुर में रहकर काम करते हैं. कर्फ्यू के दौरान इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. प्रशासन की अपील पर सामाजिक संस्थाएं और पंचायत प्रतिनिधि इन लोगों को राशन उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details