भोरंज/हमीरपुर:उपमण्डल भोरंज में इस बार घर से ही योग किया गया. पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भोरंज के सभी लोगों ने योग कर अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भी घर पर ही योग कर योग दिवस मनाया.
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ही ओर से कोरोना वायरस के कारण इस बार की थीम सेहत के लिए योग-घर से योग रखी गई है. इस मौके पर विधायक कमलेश कुमारी ने योग की महता को बताते हुए बताया कि आज के इस तनावपूर्ण माहौल में तन और मन को स्वास्थ रखने के लिए नियमित योग अभ्यास व व्यायाम करना बेहद जरूरी है. सूर्यग्रहण के चलते भी योग की महत्ता अधिक बढ़ गई है और लोग आसन लगा कर दिन भर मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं.