हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज में MLA कमलेश कुमारी ने परिवार संग किया योग - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

भोरंज में MLA कमलेश कुमारी ने परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठकर योग अभ्यास किया. उन्होंने भोरंज की जनता को संदेश देते हुए कहा कि योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है.

विधायक कमलेश कुमारी योग करती हुई
विधायक कमलेश कुमारी योग करती हुई

By

Published : Jun 21, 2020, 6:34 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमण्डल भोरंज में इस बार घर से ही योग किया गया. पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भोरंज के सभी लोगों ने योग कर अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भी घर पर ही योग कर योग दिवस मनाया.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ही ओर से कोरोना वायरस के कारण इस बार की थीम सेहत के लिए योग-घर से योग रखी गई है. इस मौके पर विधायक कमलेश कुमारी ने योग की महता को बताते हुए बताया कि आज के इस तनावपूर्ण माहौल में तन और मन को स्वास्थ रखने के लिए नियमित योग अभ्यास व व्यायाम करना बेहद जरूरी है. सूर्यग्रहण के चलते भी योग की महत्ता अधिक बढ़ गई है और लोग आसन लगा कर दिन भर मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं.

बता दे कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इस बार कोराना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थमी सेहत के लिए योग - घर से योग रखी गई है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भी अपने परिजनों के साथ घर से ही योग किया. उन्होंने भोरंज की जनता को संदेश देते हुए कहा कि योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है.

भोरंज विधायक ने सभी को हर रोज योग करने की सलाह देते हुए व अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी से लड़ाई में उचित दूरी बनाए रखे और मास्क का प्रयोग करने की लोगों से अपील की.

ये भी पढ़ें :International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details