सुजानपुर: केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी कस्बे में पहुंचे. इसी बीच उन्होंने राहुल व प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय देश में ज्यादा हिंसक घटनाएं घटित हुई हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी कांग्रेस का इतिहास देखे, जिससे उनको सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे. वहीं, दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि जो भी इस सांप्रदायिक हिंसा में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोगों को आगे बढने का मौका मिला है, लेकिन कुछ लोग अपने लाभ के लिए समाज को नुकसान पहुंचाते है जो दुर्भाग्य पूर्ण बात है. इसके अलावा उन्होंने करोना वायरस पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि करोना वायरस की वजह से भारत के व्यवसाय पर फर्क पड़ सकता है. कुछ दिन पहले वित्त मंत्री के और कुछ इंडस्ट्रीज के साथ बैठक करके इस संबंध में जानकारी जुटाई गई है.
ये भी पढ़ें:गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में सदन में उठी आवाज, राकेश सिंघा ने सरकार से की फिर से जांच की मांग