हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लापता छात्र का अबतक नहीं मिला सुराग, 1 दिन पहले दोस्तों के साथ घूमने गया था सुजानपुर - सीसीटीवी

दोस्तों के साथ सुजानपुर घूमने गए छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

लापता छात्र अखिल ठाकुर

By

Published : Aug 8, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:47 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर घूमने गए पांच दोस्तों में से गायब छात्र का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला के एक निजी स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाला छात्र अखिल ठाकुर स्कूल गया था. शाम को वो रोज की तरह ट्यूशन पढ़कर घर लौट जाता था, लेकिन, जब घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह बस स्टैंड पर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पता चला कि छात्र मंगलवार सुबह बस स्टैंड हमीरपुर पर पांच छात्रों के साथ था. दो छात्र निजी स्कूल व तीन छात्र सरकारी स्कूल के हैं.

पांचों छात्र टैक्सी करके सुजानपुर गए थे और वहां पर चौगान और ऐतिहासिक किला में घूमने के बाद चार छात्र निजी बस से हमीरपुर आ गए, लेकिन अखिल घर नहीं पहुंचा. चारों छात्रों का कहना है कि अखिल भी सुजानपुर से निजी बस में उनके साथ आया था, लेकिन दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा.

हमीरपुर थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details