हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Missing Case in Hamirpur: 13 दिनों से लापता बुजुर्ग का नहीं लगा कोई सुराग, एसपी हमीरपुर से मिले परिजन

हमीरपुर जिले में एक बुजुर्ग के लापता होने (Missing Case in Hamirpur) का मामला सामने आया है. पिछले 13 दिनों से 81 वर्षीय बुजुर्ग लापता है जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में परिजनों ने एसपी हमीरपुर से मुलाकात की और उनसे गुहार लगाई की पुलिस द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए. पढ़ें पूरा मामला...

missing case of old Man in Hamirpur
हमीरपुर में बुजुर्ग लापता

By

Published : Aug 4, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 4:48 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय से सटे अणु कलां क्षेत्र से बीती 23 जुलाई 2022 को लापता हुए बुजुर्ग का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. परिजनों ने बुजुर्ग व्यक्ति के गुमशुदा होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवा रखी है. बावजूद इसके (missing case of old Man in Hamirpur) अभी तक कोई सुराग नहीं लगने से परिजन खासे परेशान हो गए हैं. इसी के चलते गुरुवार को लापता व्यक्ति के परिजन, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा से मिलने पहुंचे.

परिजनों ने लापता बुजुर्ग को ढूंढने के प्रयासों को और तेज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब वृद्ध लापता हुआ तो उसके अगले दिन ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी. लगभग 13 दिन का समय निकल जाने के बाद ही वृद्ध का कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. वहीं, जिला पुलिस इस मामले में बुजुर्ग की तलाश को तेज करने जुटी है. परिजनों की मांग के बाद एसपी हमीरपुर ने सदर थाना की टीम को सर्च ऑपरेशन और तेज करने के निर्देश दिए हैं.

हमीरपुर में बुजुर्ग लापता

लापता हुए 81 वर्षीय बुजुर्ग तुलसी राम के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि परिवार चिंता में है. उन्होंने बताया कि उनके पिता 23 जुलाई 2022 को अचानक कहीं चले गए. अगले दिन ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा (missing case of old Man in Hamirpur) दी गई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस जल्द ही उनके पिता को ढूंढ निकालेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पिता को ढूंढने को लेकर एसपी हमीरपुर से गुहार लगाई गई है.

वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति के बेटों ने शिकायत सौंपी है. सदर थाना को निर्देश दिए गए हैं कि ड्रोन का प्रयोग कर बुजुर्ग को तलाशा जाए. उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वॉड के जरिये भी बुजुर्ग को तलाश करने के प्रयास किए जाएंगे।. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि मीडिया के जरिए प्रचारित फोटो में दिखाए गए बुजुर्ग के बारे में यदि जानकारी मिलती है तो जिला पुलिस को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें:घराट को गया था भाग चंद, अब तक नहीं लौटा वापस, नदी किनारे मिली लाठी

Last Updated : Aug 4, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details