हमीरपुर: जिला हमीरपुर की हथली खड्ड में नहाने के लिए गए नाबालिग की डूब कर मौत हो गई है. नाबालिग अपने सहपाठी के साथ हथली खड्ड में नहाने के उतरा था. देखते ही देखते अचानक 17 वर्षीय नाबालिग गहरे पानी में डूब गया.
नाबालिग के डूबने पर साथ में गए दोस्त ने शोर मचाया और दौड़ता हुआ होमगार्ड के कार्यालय में पहुंच गया. यहां से होमगार्ड के जवान पानी में डूबे नाबालिग को निकालने में जुट गए. पानी से बाहर निकाल कर इसको फर्स्ट एड भी दी गई, लेकिन इसकी मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद उसे हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसा बुधवार शाम करीब 4:30 बजे के करीब पेश आया है. सबका पोस्टमार्टम गुरुवार के दिन होगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 का 17 वर्षीय नाबालिग अपने सहपाठी के साथ बुधवार शाम के समय हथली खड्ड में नहाने के लिए चला गया. दोनों ही शहर के एक निजी स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं.