हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Lumpy Skin Disease Vaccine: लंपी वायरस से निपटने के जल्द प्रदेश में लाई जाएगी वैक्सीन- पशुपालन मंत्री

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश के अंदर पशुओं में चर्म रोग की बीमारी पहुंची है. जिसके लिए टास्क फोर्स गठित की है और वैक्सीन मंगवा ली है. उन्होंने बताया कि जैसे ही कहीं पर पशु इस बीमारी की चपेट में आ रहा है उसकी वैक्सीन लगाकर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह (Lumpy Skin Disease Vaccine) बयान दिया है.

Minister Virender Kanwar in Hamirpur
हमीरपुर में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Aug 9, 2022, 4:57 PM IST

हमीरपुर: लंपी वायरस रोग के लिए वैक्सीन मंगवा ली गई है. जहां पर प्रदेश में पशु इस रोग की चपेट में आ रहे हैं वहां कटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. प्रदेश में इस रोग से निपटने के लिए टास्क फोर्स बना ली (lampi Virus in Himachal) गई है. कटेनमेंट जोन बनाकर पशुओं में वैक्सीन लगाने के प्रबंध किए जा रहे हैं. पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह (Lumpy Skin Disease Vaccine) बयान दिया है. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश के अंदर पशुओं में चर्म रोग की बीमारी पहुंची है. जिसके लिए टास्क फोर्स गठित की है और वैक्सीन मंगवा ली है. उन्होंने बताया कि जैसे ही कहीं पर पशु इस बीमारी की चपेट में आ रहा है उसकी वैक्सीन लगाकर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

वह हमीरपुर डिग्री कॉलेज परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका का पुर्नलोकन के विषय दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. मंत्री वीरेंद्र कंवर का महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने महाविद्यालय परिसर में लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को फूल मालाएं भी पहनाई और बाद में कार्यक्रम का दीप प्रज्जलित करके शुभारंभ किया.

वीडियो.

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar in Hamirpur) ने कहा कि ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी के सहयोग से राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका के पुर्नलोकन के लिए संगोष्ठी हुई है. उन्होंने कहा कि आजादी में बहुत सारे लोगों का इतिहास के पन्नों में नहीं है जिनके बारे में इतिहास शोध संस्थान नेरी बेहतर काम कर रहा है.

कांग्रेस की पदयात्रा (Congress padyatra in Shimla) को लेकर पलटवार करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा (Minister Virender Kanwar on Congress) कि कांग्रेस जो मर्जी आता है कर लें, लेकिन एक बार फिर से सता में बीजेपी ही लौटेगी. वहीं, कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही है तो पांच सालों में कुछ नहीं कर पाए. जिसके चलते ही सता से बाहर हुए थे और अब कांग्रेस की सरकार कभी नहीं बनेगी. हर घर तिरंगा लगाने को लेकर कांग्रेस नेताओं के पैसे उगाही के बयानों पर कंवर ने कहा कि कांग्रेस ओच्छी राजनीति कर रही है, क्योंकि भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि तिरंगा हर घर की छत पर लगे. इसके लिए ही पंचायत स्तर व बैंक ए डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध करवाया है वहां सेल लोग कम रेटों में खरीद कर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-भारत माता की जय के साथ गूंजा रामपुर बुशहर, ITBP के जवानों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details