हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) हमीरपुर में लाखों रुपये की लागत से वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर अब बनकर तैयार हो गया है. वेब स्टूडियो से तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को हाईटेक तकनीक से पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा तो वहीं डाटा सेंटर में अगले 50 सालों तक का तकनीकी विश्वविद्यालय का प्रशासनिक और शैक्षणिक डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को हमीरपुर के निकट दड़ूही में स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर बनकर तैयार हो गया है. लाखों रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है. तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा कर यहां पर वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.