हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को 1 बजे वर्चुअल प्रेस वार्ता कर हमीरपुर के पत्रकारों को संबोधित करेंगे. इस प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और जिला बीजेपी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस प्रेस वार्ता का आयोजन हमीरपुर के हमीर भवन में किया जाएगा.
बता दें कि इस प्रेस वार्ता में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों को लेकर चर्चा कर सकते हैं. अनुराग ठाकुर कोरोना संकटकाल में पहली बार हिमाचल के मीडिया से रूबरू होंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता के दौरान वह जिला में कोरोना संकट के बीच प्रशासन के प्रयासों की फीडबैक भी लेंगे.