हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री मारकंडा का एचपीटीयू निरीक्षण, जानें कहां खोले जा रहे शिक्षण संस्थान

विद्यार्थियों को बेहत्तर और मूलभूत सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही.यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Minister Markanda visited Hamirpur HPTU)दौरे के दौरान कही.उन्होंने कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, वेब स्टूडियो, लाइब्रेरी का निरीक्षण (Minister Markanda inspected HPTU) भी किया.

Minister Maranda inspected Himachal Pradesh Technical University
मंत्री मारकंडा का एचपीटीयू निरीक्षण

By

Published : Dec 9, 2021, 5:47 PM IST

हमीरपुर:विद्यार्थियों को बेहत्तर और मूलभूत सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही. प्रदेश तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करें, इसके लिए आने वाले समय में तकनीकी विश्वविद्यालय को एक केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा. यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Minister Markanda visited Hamirpur HPTU)दौरे के दौरान कही.

उन्होंने ‌कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न दुर्गम स्थानों में भी शिक्षण संस्थान खोले जा रहे ,ताकि प्रदेश के विद्यार्थी अपने कौशल को निखार सके. इससे पूर्व तकनीकी शिक्षा एवं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव एवं तकनीकी विवि के कुलपति ओंकार चंद शर्मा ने तकनीकी शिक्षा मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में चल रही गतिविधियों और निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

उन्होंने कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, वेब स्टूडियो, लाइब्रेरी का निरीक्षण (Minister Markanda inspected HPTU)किया. इस दौरान तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो .राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. धीरेंद्र शर्मा, वित्त अधिकारी उत्तम पटियाल सहित अन्य अधिकारी, प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, मंडी के सेरी मंच पर हुई प्रार्थना सभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details