हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में फेसबुक यूजर ने उस वक्त पुलिस को ट्रोल कर दिया जब पुलिस ने वन वे उल्लंघन को लोगों को जागरूक करने के लिए अपने पेज पर संशोधित जुर्माना राशि की सूचना को जारी किया. यूजर ने पुलिस को ट्रोल करने के साथ ही नई जुर्माना राशि का विरोध जताया है. कई यूजर ने नई जुर्माना राशि का विरोध करने के लिए पोस्ट पर कमेंट कर पुलिस पर खूब तंज भी कसे. कुछ यूजर के (violation of one way in Himachal) काॅमेंट देखकर तो आपकी हंसी ही निकल आएगी. प्रदेशभर के लगभग हर जिले में कई जगहों पर वन वे व्यवस्था बाजारों में लागू है. अधिकतर इसमें जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार शामिल हैं. ऐसे में अब इन जगहों पर वन वे उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को खासी चपत लगेगी. प्रदेश के वन वे वाले बाजारों और जगहों पर अब नियमों का उल्लंघन करने पर कम से कम ₹20000 जुर्माना पुलिस लगाएगी.
कुछ घंटे में वायरल हुई पुलिस की पोस्ट, लोट पोट कर देंगे यूजर्स के कमेंट:विनीत चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि राॅग एंटी के 20 हजार? सीधे खेत ही गिरवी रखवा लो लोगों के, विशू नाम के यूजर ने लिखा गाड़ी रख लो चालान क्या करना, अभिनव ने लिखा कि क्या नेताओं की गाड़ियों पर यह चालान लागू होेंगे?, विकास ने लिखा की गाड़ी को रिवर्स मोड़ में चलाने पर चालान होगा?, एक अन्य यूजर सचिन ठाकुर ने लिखा है कि दिस इज टोटली लूट घसूट. हमीरपुर निवासी विशाल राणा नाम के यूजर ने लिखाः चिट्टा, शराब, खनन माफिया पर संपूर्ण अंकुश के बाद अब शहर की स्कूटी और बाइक सवारों की पुलिस की पैनी नजर. इतना अधिक जुर्माना न केवल अनुचित है बल्कि मानवधिकारों के भी खिलाफ है.
हमीरपुर पुलिस की पहल पर एक यूजर बोला जयराम जी जिले का नाम चालानगढ़ रख लो:हमीरपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की है. फेसबुक पेज पर कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास पुलिस की तरफ से किया गया है. यातायात नियमों की पालना और चालान के आकंड़ो के हिसाब भी जिला हमीपुर प्रदेशभर में आगे नजर आता है. टू व्हीकल पर डबल हेल्मेट को शहर में सख्ती से लागू किया गया और इसके साथ सार्थक परिणाम भी दिखे.