हमीरपुर: खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की मोबाइल वैन ने जिला मुख्यालय समेत अणु आदि कस्बों में दूध, पानी व जूस के सैंपल जांचे. हमीरपुर शहर में पानी के सैंपल सही पाए गए हैं, लेकिन दूध में पानी की मिलावट ज्यादा पाई गई है. जबकि पैकेट बंद दूध के सैंपल भी सही पाए गए.
बता दें कि बुधवार को हमीर भवन के पास फूड एंड सेफ्टी विभाग हमीरपुर की मोबाइल टेस्टिंग वैन में लोगों के पानी, दूध और जूस के सैंपल ऑन द स्पॉट जांचने की सुविधा दी गई. सैंपल जांच की रिपोर्ट लोगों को कुछ समय में ही दी गई. लोग सैंपल की रिपोर्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखे. 11 जुलाई को नादौन बस स्टैंड के साथ खरीड़ी मैदान में लोगों के दूध, पानी और जूस के सैंपल चेक किए जाएंगे.