हमीरपुरःवन डिस्टि्रक वन प्रोडक्ट के तहत हमीरपुर जिला में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही कार्य योजना तैयार करेगा. केंद्र सरकार की योजना वन डिस्टि्रक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत दुग्ध उत्पादन के लिए हमीरपुर जिला को नामित किया गया है.
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वर्तमान समय में किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य को बड़े स्तर पर करने के लिए और युवाओं को इस पेशे से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कार्य करेगा. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक का कहना है कि पशुपालन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में यह पता लगाया जाएगा कि इस दिशा में अभी तक कितना कार्य किया गया है. उसके बाद आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी.