हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन का प्रदर्शन, उठाई ये मांग - सीटू के जिला अध्यक्ष जोगिंदर सिंह

सीटू के बैनर तले मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीसी हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. मिड डे मील वर्कर यूनियन के प्रधान रतन चंद ने कहा कि उन्हें कम से कम 10000 रुपये न्यूनतम वेतन दिया जाए. इसके अलावा जो एफिडेविट उनसे 1 साल बाद मांगा जा रहा है, उस शर्त को नहीं हटाया जाए. साथ ही मेडिकल बिल की सुविधा भी देने की मांग उठाई.

हमीरपुर
फोटो

By

Published : Sep 24, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 1:38 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन ने सीटू के बैनर तले केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. गांधी चौक पर प्रदर्शन करने के बाद डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा है. इस मौके पर सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर ठाकुर व जिला अध्यक्ष जोगिंदर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे.

ज्ञापन के माध्यम से आंगनवाड़ी और मिड डे मील वर्कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, प्री-नर्सरी कक्षाओं में नियुक्ति दिए जाने, बाल विकास के परियोजनाओं के बजट में 30 फीसदी कटौती को वापस लिए जाने तथा आंगनवाड़ी वर्कर और मिड डे मील वर्कर को पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ देने की मांग प्रमुखता से उठाई गई है.

वीडियो

मिड डे मील वर्कर यूनियन के प्रधान रतन चंद ने कहा कि उन्हें कम से कम 10000 रुपये न्यूनतम वेतन दिया जाए. इसके अलावा जो एफिडेविट उनसे 1 साल बाद मांगा जा रहा है, उस शर्त को नहीं हटाया जाए. साथ ही मेडिकल बिल की सुविधा भी देने की मांग उठाई.

सीटू के जिला अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि प्री नर्सरी कक्षाओं में आंगनवाड़ी वर्कर को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जानी चाहिए. सीटू जिलाध्यक्ष ने यह तर्क दिया है कि जो विषय आंगनबाड़ी में पढ़ाया जाता है, वही प्री नर्सरी कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा, इसलिए इन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

इसके साथ ही मिड डे मील वर्कर को न्यूनतम वेतन दिए जाने की मांग भी रखी गई है. प्रदेश सरकार की तरफ से कई बार आश्वासन दिया गया है, लेकिन अभी तक न्यूनतम वेतन की मांग को पूरा नहीं किया जा सका है. इसलिए इस मांग को एक बार फिर दोहराया गया है.

ये भी पढ़ें :शिमला पुलिस को सफलता, नशा तस्करी मामले नाइजीरियन मूल का शख्स दिल्ली से गिरफ्तार

Last Updated : Sep 24, 2021, 1:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details