हमीरपुर:जहरीली शराब कांड मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ (Illegal Liquor case in Himachal) है. हमीरपुर में निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर (Expelled Congress leader Neeraj Thakur in Hamirpur) के शराब ठेकों से बरामद शराब जानलेवा नहीं पाई गई है. शराब कारोबारी नीरज के ठेकों से बरामद शराब में जानलेवा मेथनाॅल नहीं पाया गया है. कुछ प्रतिबंधित तत्व जरूर इस शराब में मिले हैं, लेकिन यह तत्व इतने घातक नहीं हैं कि इससे किसी की जान चली जाए. हमीरपुर पुलिस को एफएसएल लैंब कंडाघाट (FSL Lamb Kandaghat) से मिली रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
शराब कांड के मामले में मंडी जिला के सलापड़ और कांगू निवासी सात मृतकों के विसरा में मेथनाॅल पाई गई थी. यह बात भी निकल सामने आई थी कि शराब को अधिक नशीला बनाने के लिए एथेनाॅल (पीने योग्य अल्कोहल) में मेथेनाॅल (इंडस्ट्रियल ऐल्कोहॉल) मिलाई गई थी. जिससे यह शराब जहरीली बन गई. प्रारंभिक जांच में मृतकों के विसरा जांच में मेथनाॅल की पुष्टि हुई थी. इस आधार पर ही जांच टीम ने प्रदेशभर से बरामद की गई नकली अवैध शराब के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे. लेकिन शराब में मेथनाॅल की पुष्टि नहीं हुई है. 29 आरोपियों के खिलाफ अभियोग साबित करने में बरामद किए शराब के सैंपल की रिपोर्ट अहम भूमिका अदा करेगी. आरोपी नीरज ठाकुर इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ अभी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है.
मंडी पुलिस को अभी भी कई सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार:इसी साल जनवरी में मंडी जिले के सलापड़ और कांगू पंचायत में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतकों के विसरा में मेथेनाॅल पाई गई थी, हालांकि अभी तक मंडी पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया है कि बरामद किए गए अवैध शराब में मेथनाॅल पाया गया है या नहीं. मंडी पुलिस के मुताबिक अभी तक लैब भेजे गए अवैध शराब के कई सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. मंडी पुलिस और एसआईटी की तरफ से हमीरपुर और नालागढ़ में चल रहे अवैध शराब कारखाने तथा मंडी जिला में बरामद अवैध शराब के सैंपल भेजे गए थे, इनमें कुछ की रिपोर्ट आ गई है और कुछ सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.