हमीरपुर:सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश इकाई हमीरपुर के पदाधिकारियों ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा है. मंच के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर सीएम के नाम ज्ञापन भेजा. मांग पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश की तर्ज पर सामान्य वर्ग को लाभ देने के लिए सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग उठाई है.
सामान्य वर्ग को लाभ देने की मांग
जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद ने कहा कि डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा गया है. मांग पत्र के माध्यम से मध्य प्रदेश की तर्ज पर सामान्य वर्ग को लाभ देने की मांग उठाई गई है. उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग को अन्य वर्गों की तरह अधिकार दिए जाएं.
अंतरजातीय विवाह पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि पर विरोध
प्रदेश सरकार की ओर से दिए अंतरजातीय विवाह पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भी मंच ने विरोध जताया है. साथ ही इस योजना को भी बंद करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए, यदि ऐसा नहीं होता है तो प्रदेश सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए और प्रदेश में स्वर्ण आयोग का भी गठन किया जाए.
हिमाचल प्रदेश सचिवालय का करेंगे घेराव
मंच के पदाधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी ना हुई तो 20 अप्रैल 2021 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय का घेराव किया जाएगा. इससे पहले भी मंच कई दफा इन मांगों को उठा चुका है, लेकिन सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ऐसे में अब मंच के पदाधिकारियों ने भी प्रदेश सरकार के घेराव की रणनीति तैयार की है.
ये भी पढ़ेंःबारिश नहीं होने से हमीरपुर में सूखे की स्थिति, सरकार से किसानों की सहायता करने की मांग