हमीरपुर: वीरभूमि हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. जिला स्वतंत्रता सेनानी व आश्रित कल्याण संघ ने बोर्ड के गठन को लेकर एक बार फिर से आवाज बुलंद की है.
हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर जिला प्रधान देशराज ठाकुर की अध्यक्षता में संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महासचिव नरेश शर्मा के पास कई प्रस्ताव रखे गए व उन्हें पारित करने के लिए सरकार को लिखा गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड का गठन और स्वतंत्रता सेनानियों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग रखी गई.