हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरभूमि में एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड की उठी मांग, सरकार से प्रस्ताव पारित करने की मांग

वीरभूमि हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के गठन के लिए जिला में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी व आश्रित कल्याण संघ ने बोर्ड के गठन को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद की है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 31, 2019, 6:03 PM IST

हमीरपुर: वीरभूमि हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. जिला स्वतंत्रता सेनानी व आश्रित कल्याण संघ ने बोर्ड के गठन को लेकर एक बार फिर से आवाज बुलंद की है.

हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर जिला प्रधान देशराज ठाकुर की अध्यक्षता में संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महासचिव नरेश शर्मा के पास कई प्रस्ताव रखे गए व उन्हें पारित करने के लिए सरकार को लिखा गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड का गठन और स्वतंत्रता सेनानियों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग रखी गई.

वीडियो

इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाले आरक्षण को दो फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी करने और उत्तराखंड की तर्ज पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को कुटुंब पेंशन प्रदान करने की मांग रखी गई. विवाहित लड़कियां, पोतियां व दोहतियों को भी आरक्षण का लाभ देने और नौकरियों में बैकलॉग भरने की मांग रखी गई.

संघ के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल कालिया ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को हमीरपुर में एक भवन बनाने के लिए पांच मरले जमीन चिन्हित की जाए और तब तक उपायुक्त महोदय बैठकों के लिए एक कमरा सचिवालय में या उचित स्थान पर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details