हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बना पहला मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम, राम कथा को दर्शाने का बेहतर प्रयास - HP NEWS HINDI

सुजानपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम में श्री राम चंद्र जी के जीवन को दर्शाया गया है. श्री राम की जीवन यात्रा का वर्णन करता ये मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम (Maryada Purushottam Ram Dham In Sujanpur) हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा. पढ़ें पूरी खबर...

Maryada Purushottam Ram Dham In Sujanpur
मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम

By

Published : Sep 28, 2022, 9:54 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर जिले के सुजानपुर विकास खंड के तहत बीड़ बगेहड़ा पंचायत में मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को किया. मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम में रामायण को वर्णित करने का प्रयास किया गया है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम (Maryada Purushottam Ram Dham In Sujanpur) में रामायण के हर अहम दृश्य को मूर्तियों द्वारा विस्तार प्रदान किया गया है.

श्री राम चंद्र की जीवनी को दर्शाता धाम: रामायण के सातों कांड, जिसमें पूरी रामायण का सार छिपा है वो सभी मर्यादा पुरुषोत्तम धाम में दिखाए गए हैं. बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, युद्धकाण्ड और उत्तरकाण्ड को मूर्तियों के द्वारा दर्शाया गया है. बता दें कि 55 लाख की लागत से इस धाम का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम बनाने के लिए विकास खंड कार्यालय के प्रयासों की सराहना की.

वीडियो.

टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा:उन्होंने कहा कि इस धाम की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य आगे भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक नहीं बल्कि तीन-तीन धाम हमीरपुर जिले में बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि (Maryada Purushottam Ram Dham In Sujanpur) यह कार्य जनभागीदारी से ही संभव हुआ है. भगवान श्रीराम की जीवन यात्रा का वर्णन करता ये मर्यादा पुरुषोत्तम राम धाम हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा. यहां न केवल रामकथा को दर्शाया गया है बल्कि यहां बच्चों के खेलने के लिए भी झूले लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details