हमीरपुर:वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में शहीदों की शहादत का अपमान हो रहा है. जिला मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन मृदुल स्मारक चौक के गेट का बैनर लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. यह बैनर फट चुका है. बावजूद इसके इसे लंबे समय बाद ही दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. एनएसयूआई हमीरपुर के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने भी इसे शहीदों का अपमान करार दिया है.
एनएसयूआई हमीरपुर के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में हमीरपुर जिला को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है. इस पर उन्हें और हर हमीरपुर वासी को गर्व है. उन्होंने कहा कि धरातल पर हालात देखे जा सकते हैं, शहीदों की शहादत का सरेआम का अपमान किया जा रहा है.
सोनी विधायक और सांसद शहीदों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकते आए हैं, लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और ही बयां हो रही है. उन्होंने सरकार के नुमाइंदों से गेट को दुरुस्त करने की मांग उठाई है. उन्होंने सरकार को चेताया है कि यदि इस मांग को जल्द पूरा न किया गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक का रखरखाव करने का जमाना तो प्रशासन लेता है और ना ही स्थानीय नगर परिषद. हालात ऐसे हैं कि साल में एक बार सेना की तरफ से ही सैनिक यहां पर पहुंचकर इस स्मारक की देखरेख का कार्य करते हैं. कारगिल विजय दिवस और अन्य कार्यक्रमों के दौरान यहां भीड़ लगती है लेकिन उसके बाद कोई सुध लेने की जहमत नहीं उठाता है.