हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीद अंकुश के परिजनों ने DC हमीरपुर से की मुलाकात, रक्तदान शिविर में शामिल होने का दिया न्योता

हमीरपुर के वीर सपूत अंकुश ठाकुर के परिजन बुधवार को डीसी हमीरपुर से मिले. इस मौके पर शहीद अंकुश ठाकुर के पिता ने कहा कि अंकुश के जन्मदिवस पर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए डीसी हमीरपुर को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से किए गए वादों को पूरा करने की मांग भी उठाई गई है.

Ankush thakur family met with DC
Ankush thakur family met with DC

By

Published : Nov 4, 2020, 7:41 PM IST

हमीरपुरःभारत चीन एलएसी विवाद में शहीद हुए जिला हमीरपुर के वीर सपूत अंकुश ठाकुर के परिजनों ने बुधवार को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बानिक से मुलाकात की. इस दौरान शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादों को धरातल पर पूरा करने की मांग उठाई. साथ ही अंकुश ठाकुर के जन्मदिवस पर 24 नवंबर को उनके पैतृक गांव में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भी शामिल होने का निमंत्रण दिया.

शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल ठाकुर का कहना है कि अंकुश के जन्मदिवस पर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए डीसी हमीरपुर को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा सरकार द्वारा जो वादे शहादत के वक्त किए गए थे, उनको धरातल पर पूरा करने की भी मांग भी उठाई है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. सरकार स्तर पर अब इन कार्यों को धरातल पर पूरा किया जाना बाकी है. डीसी हमीरपुर से मांग की गई है कि जल्द इन कार्यों को पूरा किया जाए.

वीडियो.

आपको बता दें कि शहीद वीर सपूत अंकुश ठाकुर के शहादत के वक्त प्रदेश सरकार ने स्थानीय स्कूल का नाम अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने और सड़क का निर्माण करने व स्थानीय अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने का दावा किया था, लेकिन धरातल पर अभी एक भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अब परिजनों ने प्रदेश सरकार से इन बातों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-'समय पर कोरोना टेस्ट न करवाने से बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, देरी से अस्पताल पहुंचना घातक'

ABOUT THE AUTHOR

...view details