हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में वीकेंड पर बाजार बंद, प्रशासन के निर्देशों का शहरवासियों ने किया बखूबी पालन - Corona restrictions in Hamirpur

हमीरपुर जिला प्रशासन ने कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार के चलते (corona case in hamirpur) फैसला लिया है कि वीकेंड पर सभी बाजार बंद (market closed on weekend in Hamirpur) रहेंगे. हालांकि यह नियम आवश्यक वस्तुओं और दवाईयों की दुकानों के लिए लागू नहीं है. इसी के चलते शनिवार को हमीरपुर बाजार के अलावा जिले के सभी बाजार बंद रहे.

Market closed on weekend in Hamirpur
हमीरपुर में वीकेंड पर बाजार बंद

By

Published : Jan 15, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 7:09 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर का मुख्य बाजार शनिवार को पूरी तरह से बंद नजर आया. बता दें कि जिला प्रशासन हमीरपुर ने वीकेंड पर जिले के सभी बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार ही शनिवार और रविवार को जिले में बाजार बंद रखे जा (market closed on weekend in Hamirpur) रहे हैं. इस के तहत हमीरपुर मुख्य बाजार शनिवार को पूरी तरह से बंद नजर आया. यहां महज जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं.


ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लिया और यहां पर जिला प्रशासन के आदेशों और दावों की रियलिटी को चेक भी किया. इस दौरान हमीरपुर बाजार में छोटी बड़ी अधिकतर दुकानें बंद ही नजर आईं. रेहड़ी मार्केट और जिला मुख्यालय के अन्य बाजार की बंद ही दिखे. बता दें कि जिला भर में यह आदेश लागू किए गए हैं.

हमीरपुर में वीकेंड पर बाजार बंद.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हमीरपुर जिले में अप्रत्याशित रूप से कोरोना संक्रमण के मामलों में (corona case in hamirpur) बढ़ोतरी हुई है. जिला प्रशासन हमीरपुर ने महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया था ताकि बाजारों में उमड़ रही भीड़ से बढ़ रही महामारी के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सके.


आंकड़ों के लिहाज से अगर बात की जाए तो हमीरपुर जिले में वर्तमान समय में एक हजार के करीब कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Case in Hamirpur) हैं. हर दिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. 1 सप्ताह पहले जिले में 5 से 10 मामले हर दिन सामने आ रहे थे जो कि अब 10 से 15 गुना बढ़कर रोजाना 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय (Corona restrictions in Hamirpur) महत्वपूर्ण और सही माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी कोरोना संक्रमित, CMO सोलन ने की पुष्टि

Last Updated : Jan 15, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details