हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट: मंडी की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, हमीरपुर को 34 रनों से दी मात

अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक दिवसीय मैच में मंडी की टीम ने हमीरपुर को 34 रनों से मात दी है. मंडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन वर्मा 3 विकेट, चिराग शर्मा 2, पीयूष ठाकुर 2, जय जसपाल सिंह 1, लोकेश चौहान ने 1 विकेट हासिल किया.

Mandi team won in one day match by 34 run
एक दिवसीय मैच खेल रहे खिलाड़ी

By

Published : Feb 26, 2021, 7:37 PM IST

नादौन/ हमीरपुर: नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक दिवसीय मैच में मंडी की टीम ने हमीरपुर को 34 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ हमीरपुर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. मंडी और बिलासपुर के बीच रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा.

मंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की

हमीरपुर जिला क्रिकेट संघ के प्रधान प्रेम ठाकुर व महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि मंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. मंडी की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे लोकेश चौहान ने 67 रन, ऋतिक ठाकुर ने 61, अर्जुन वर्मा ने 48 रन , गंगाा सिंह ने 26 रन और अर्जुन ने 21 रन बनाए.

वहीं, मंडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन वर्मा 3 विकेट, चिराग शर्मा 2, पीयूष ठाकुर 2, जय जसपाल सिंह 1, लोकेश चौहान ने 1 विकेट हासिल किया. उन्होंने बताया कि मंडी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में कुल 257 रन बनाए हैं.

अतुल जसवाल ने बनाए शानदार 101 रन

प्रेम ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋशीत ठाकुर ने 3 विकेट, मृदुल सरोच ने 2 विकेट और साहिल कपलेश ने 2 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, हमीरपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अतुल जसवाल ने 101 रन, मृदुल सरोच ने 50 रन, चैतन्य शर्मा ने 14 रन , ऋशित ठाकुर ने 12 रन बनाए हैं. उन्होंने बताया कि हमीरपुर की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए, जबकि मंडी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में कुल 257 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, निशाने पर विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details