हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Hamirpur: हीटर जलाकर सो रहा था व्यक्ति, रजाई ने पकड़ी आग, मौत - हमीरपुर मेडिकल कॉलेज

हमीरपुर की ग्राम पंचायत ऊखली के गौटा गांव के एक व्यक्ति की हीटर से लगी आग के कारण मौत हो (Man dies in Hamirpur) गई है. बताया जा रहा है कि सोते वक्त रजाई जल रहे हीटर पर गिर जाने से रजाई ने आग पकड़ ली. इसके बाद व्यक्ति आग की चपेट में आ गया. जब तक परिजन आग को नियंत्रित कर पाते, तब तक व्यक्ति काफी हद तक जल चुका था. वहीं, टांडा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

person died in hamirpur
हमीरपुर में व्यक्ति की मौत

By

Published : Feb 20, 2022, 7:49 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत ऊखली के गौटा गांव के निवासी व्यक्ति की हीटर से रजाई में लगी आग से मौत हो (Man dies in Hamirpur) गई है. करीब 70 फीसदी तक झुलस चुके व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College Mandi) में मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार ऊखली पंचायत के गौटा से संबध रखने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति हीटर से झुलस गया. बताया जा रहा है कि सोते वक्त रजाई जल रहे हीटर पर गिर जाने से रजाई ने आग पकड़ ली. इसके बाद व्यक्ति आग की चपेट में आ गया. जब तक परिजन आग को नियंत्रित कर पाते, तब तक व्यक्ति काफी हद तक जल चुका था. पुलिस की माने तो हीटर की आग की चपेट में आई रजाई में लगी आग से व्यक्ति जला है. घटना के बाद व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा अस्पताल लाया गया.

यहां से इसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) रेफर किया गया और यहां हालत नाजुक होता देख उसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया . जहां व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, इस बारे पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह का कहना है कि हीटर पर रजाई गिरने से व्यक्ति के कपड़ों में आग लगने की जानकारी मिली है. व्यक्ति ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ा है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा का सरकार पर निशाना, कहा: जितना कर्ज कांग्रेस ने 70 वर्ष में लिया, उतना तो भाजपा ने 5 सालों में ही ले लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details