हमीरपुर:हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत ऊखली के गौटा गांव के निवासी व्यक्ति की हीटर से रजाई में लगी आग से मौत हो (Man dies in Hamirpur) गई है. करीब 70 फीसदी तक झुलस चुके व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College Mandi) में मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार ऊखली पंचायत के गौटा से संबध रखने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति हीटर से झुलस गया. बताया जा रहा है कि सोते वक्त रजाई जल रहे हीटर पर गिर जाने से रजाई ने आग पकड़ ली. इसके बाद व्यक्ति आग की चपेट में आ गया. जब तक परिजन आग को नियंत्रित कर पाते, तब तक व्यक्ति काफी हद तक जल चुका था. पुलिस की माने तो हीटर की आग की चपेट में आई रजाई में लगी आग से व्यक्ति जला है. घटना के बाद व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा अस्पताल लाया गया.