हमीरपुर:महिला कांग्रेस ने उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को बढ़ती महंगाई के प्रति ज्ञापन देकर आगाह किया. महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा. इसके अलावा ऑफिस के बाहर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में महंगाई से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही. जिस वजह से लोग महंगाई के कारण त्रस्त है.
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश रानी वर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने समय रहते महंगाई पर काबू नहीं पाया, तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी. पिछले वर्षों की तुलना में रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी उछाल आ रहा. हर कोई बढ़ती महंगाई की कीमतों से परेशान हो रहा. गृहणियों के रसोई घर में गैस, दालें सब कुछ महंगी हो गई. महंगाई प्रतिदिन बढ़ रही ,लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. सरकार ने अगर जन विरोधी बढ़ती हुई महंगाई का फैसला वापस नहीं लिया, तो मजबूरन महिला कांग्रेस को सडक़ों पर उतरकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा .बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से भी लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदर्शन किए जा रहे. वहीं ,अब महिला कांग्रेस भी सक्रिय होकर सरकार की घेराबंदी करने में जुट गई. महंगाई के मुद्दे पर लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है.
हमीरपुर में महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर में महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. महिला कांग्रेस का कहना है कि रोज महंगाई बढ़ती जा रही,लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार मौन धारकर बैठी है.
हमीरपुर में महिला कांग्रेस