हमीरपुर:पंजाब कांग्रेस में बड़े स्तर पर हुए बदलाव के बाद हिमाचल में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाएं फिर शुरू हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने इन चर्चाओं के बीच एक बड़ा बयान दिया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति में अक्सर चर्चाएं चलती रहती हैं और यह चलती भी रहनी चाहिए. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में महिला आक्रोश सम्मेलन (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) के दौरान मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम ही चर्चा है.
राजेंद्र राणा ने कहा (Rajinder Rana on Punjab Congress) कि पंजाब में युवा चेहरे को कमान दी गई है. खुद को आगामी चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर राणा ने कहा कि निश्चित तौर पर बदलाव होंगे. चुनाव हैं ऐसे में कई लोगों को नई जिम्मेदारियां भी मिलेंगी. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुजानपुर में महिला आक्रोश सम्मेलन का (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के जरिए राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को घेरने के साथ ही सुजानपुर में चुनावी दृष्टि से गतिविधियां तेज कर दी हैं.