हमीरपुर:आम लोगों को बैंकिंग एवं ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में ऋण उन्मुख कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने की. इस कार्यक्रम के दौरान 909 लाभार्थियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत लगभग 51 करोड़ रुपये के ऋण भी वितरित किए गए हैं.
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य लेकर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. छोटी और बड़ी उद्यमियों के इर्द-गिर्द ही रोजगार की संभावनाएं होती हैं. ऐसे में यह प्रयास रहता है कि उद्यमी इन योजनाओं से जुड़े और इनका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर जिला में आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में हमीरपुर में भी यह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया है.