हमीरपुर: जिला हमीरपुर के अंतर्गत सलौणी-भोटा रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार सुबह सड़क किनारे (leopard cub found dead near saloni) तेंदुए का शावक मृत अवस्था में मिला है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने इसे कुचल दिया था जिस कारण शावक की मौत हो गई है. शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के ही क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे तेंदुए का शव देखा तो वन विभाग को सूचित किया. मामले में भोटा पुलिस चौकी को भी सूचना दी गई. वन विभाग झिरालड़ी बीट के बीओ विजय शर्मा, फारेस्ट गॉर्ड रामपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे मे लिया. उन्होंने भोटा पुलिस चौकी (Bhota Police Station) को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.