हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी क्या अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बुला लें, हिमाचल में बीजेपी जाने वाली है: मुकेश अग्निहोत्री - Mukesh Agnihotri in Sujanpur

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बहसबाजी के दौरान जमीन में गाड़ दिए जाने के भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jul 2, 2022, 3:45 PM IST

हमीरपुर: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बहसबाजी के दौरान जमीन में गाड़ दिए जाने के भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब केवल सत्ता के तीन महीने बाकी हैं और हिमाचल की जनता बीजेपी को खुद जमीन दिखाएगी. सतपाल सत्ती ने पिछले दिनों सहेली वह विवाद पर बयान देते हुए कहा था कि सबको मालूम है कि शिमला में किसकी कितनी सहेलियां हैं. सत्ती के इस बयान पर अग्निहोत्री ने कहा कि वह तो खुलासा कर रहे हैं और जिस जिसके पास जो तथ्य हैं वह अपना खुलासा करें.

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, अभिषेक राणा भी मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का सुजानपुर कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुजानपुर में (Mukesh Agnihotri in Sujanpur) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आए हैं और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए जाएंगे. वहीं, सतपाल सत्ती के बयानों पर अग्निहोत्री ने कहा कि अब केवल सत्ता के तीन महीने बाकी हैं और हिमाचल की जनता बीजेपी को खुद जमीन दिखाएगी. साथ ही सहेलियों के बयान पर कहा कि जिसके पास भी कोई सबूत है उसका खुलासा करें इस तरह से बेतुकी बयानबाजी न करें.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के गुड़िया प्रकरण वाले बयानों (Mukesh Agnihotri on Gudiya rape Case) पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को कोई अधिकार नहीं है कि गुड़िया प्रकरण पर बात भी करें, क्योंकि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए केवल बात ही करते हैं इसमें कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 1503 बलात्कार के मामले सामने आए हैं और महिला उत्पीड़न के मामलों के अलावा बाकी मामले सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुड़िया प्रकरण को तुरंत सीबीआई को सौंपा था तो प्रतिभा सिंह ने भी घर पर जाकर दुख साझा किया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से बौखला चुकी है और जब जाने का समय आता है तो ऐसे ही अनाप शनाप बातें निकलती हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता बचाने के लिए अन्य निर्णायक कोशिशें कर रही है.

मोदी के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति भाजपा को सत्ता में नहीं लौटा पाएंगे:मुकेश अग्निहोत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा अब हिमाचल में अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बुला लें तब भी प्रदेश में भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी. उन्होंने दावा किया है कि तीन महीने बाद हिमाचल में भाजपा सत्ता से हाथ धो देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये भी पढे़ं-हिमाचल : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- काले झंडे दिखाए तो जमीन में गाड़ दूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details