हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने एलडीआर कोटे के क्लर्क पद के लिए लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. चयन आयोग ने 93 पदों के लिए ये लिखित छंटनी परीक्षा आयोजित करवाई थी.
LDR कोटे की क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट - himachal News
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने एलडीआर कोटे के क्लर्क पद के लिए लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. चयन आयोग ने 93 पदों के लिए ये लिखित छंटनी परीक्षा आयोजित करवाई थी. इस छंटनी परीक्षा में 466 उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए हुआ है.
![LDR कोटे की क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट हिमाचल प्रदेश चयन आयोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:40:43:1595153443-hp-hmr-01-hamirpur-hpssc-img-7205929-19072020153845-1907f-01216-952.jpg)
हिमाचल प्रदेश चयन आयोग, भवन
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस वर्ष 15 मार्च को हुई इस छंटनी परीक्षा में 466 उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए हुआ है. डॉ. कंवर ने बताया कि इन उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट 18 से 21 अगस्त तक आयोग की कंप्यूटर लैब में लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:सीमाएं खोलने पर पर्यटक पहुंच रहे शिमला, पहाड़ों की रानी घूमने आए 51 सैलानी