हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद हमीरपुर की अंतिम बैठक, सभी लंबित काम निपटाने के निर्देश - जिला परिषद हमीरपुर की बैठक

चुनावों से पहले शुक्रवार को जिला परिषद हमीरपुर की अंतिम बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान परिषद की ओर से लोगों की समस्याओं और मांगों से जुड़े कार्यों को 30 दिसंबर से पहले पूरा करने का बैठक में लक्ष्य रखा गया है.

District Council Hamirpur
District Council Hamirpur

By

Published : Sep 25, 2020, 3:45 PM IST

हमीरपुरः जिला परिषद हमीरपुर की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. जिला परिषद हमीरपुर की इस कार्यकाल में यह अंतिम बैठक थी. इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की. चुनावों से पहले आयोजित हुई यह बैठक अहम मानी जा रही है. प्रदेश में पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में इस अंतिम बैठक में सभी विभागों को लंबित पड़े कामों को निपटाने के आदेश दिए गए.

जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज चुनावों से पहले जिला परिषद हमीरपुर की यह अंतिम बैठक थी. इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं और मांगों से जुड़े कार्यों को 30 दिसंबर से पहले पूरा करने का बैठक में लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान खनन को लेकर भी जिला परिषद सदस्यों ने अपनी आवाज बुलंद की है. वहीं, 14 वित्त आयोग का पैसा भी बैठक में अलॉट किया गया है.

वीडियो.

आपको बता दें कि जिला परिषद पदाधिकारियों और सदस्यों का दावा है कि मैकेनिकल खनन के वजह से जिला में जलस्तर कम हो रहा है जिस कारण वे इसका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा 2 करोड़ से अधिक की राशि 14 वित्त आयोग के रूप में जिला परिषद सदस्यों को प्राप्त हुई है, जिसे संबंधित क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्यों ने आवंटित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम शांता कुमार के रिश्तेदार बीजेपी नेता विनय शर्मा पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढे़ं-हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details