हमीरपुरः जिला परिषद हमीरपुर की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. जिला परिषद हमीरपुर की इस कार्यकाल में यह अंतिम बैठक थी. इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की. चुनावों से पहले आयोजित हुई यह बैठक अहम मानी जा रही है. प्रदेश में पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में इस अंतिम बैठक में सभी विभागों को लंबित पड़े कामों को निपटाने के आदेश दिए गए.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज चुनावों से पहले जिला परिषद हमीरपुर की यह अंतिम बैठक थी. इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं और मांगों से जुड़े कार्यों को 30 दिसंबर से पहले पूरा करने का बैठक में लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान खनन को लेकर भी जिला परिषद सदस्यों ने अपनी आवाज बुलंद की है. वहीं, 14 वित्त आयोग का पैसा भी बैठक में अलॉट किया गया है.