हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में हुई मौतों के बाद जागी हिमाचल पुलिस!, हमीरपुर में छापेमारी, अवैध शराब की 518 पेटी बरामद

हमीरपुर से महज 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने अवैध शराब की 518 पेटी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी में (Illegal liquor recovered in Hamirpur) शराब पैकिंग मशीन, खाली कार्टन, स्टीकर के अलावा कई अन्य सामान बरामद किए हैं.

Illegal liquor recovered in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Jan 21, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 5:27 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर से महज 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मंडी में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में हिमाचल पुलिस के डीजीपी द्वारा गठित एसआईटी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस हमीरपुर के अधिकारी भी इस मामले में जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक नहीं बल्कि दो से तीन जगह पुलिस की टीमें दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.

कथित तौर पर यह भी जा रहा है कि एक जगह शराब (Illegal liquor recovered in Hamirpur) ड्रम में बरामद की गई है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यहां बॉटलिंग प्लांट है अथवा यहां पर अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है. अभी तक का पुख्ता नहीं हो पाया है कि यहां पर शराब बनाई जा रही है या फिर अवैध रूप से रखी गई थी.

पुलिस लगभग 7:00 बजे से इस कार्रवाई में जुटी हुई है जो कि देर रात तक जारी है. बताया जा रहा है कि एक्साइज विभाग की टीम के आला अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल हैं. गौरतलब है कि मंडी में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद प्रदेश पुलिस और एक्साइज विभाग के प्रदेश भर में कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है.

मंडी में कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस मामले में गठित एसआईटी कार्रवाई करने में जुटी है. इस एसआईटी को डीआईजी मध्य जोन मधुसूदन लीड कर रहे हैं.

विदित है कि मध्य जोन में हमीरपुर जिला भी डीआईजी मधुसूदन के कार्यक्षेत्र में ही आता है. संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश पुलिस द्वारा जो एसआईटी गठित की गई है वह मध्य जोन के अलावा अन्य जिलों में भी इस तरह की कार्रवाई कर सकती है.

हमीरपुर में चल रही बड़ी कार्रवाई में कितनी मात्रा में शराब बरामद किया गया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि प्रदेश पुलिस डीजीपी के द्वारा गठित एसआईटी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. जिला पुलिस के अधिकारी भी कार्यवाही में जुटे हैं. अभी मामले में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-राजस्व के बिना कोई भी प्रदेश समृद्ध नहीं बन सकता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Last Updated : Jan 22, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details