हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्मचारियों की कमी से जूझ रही हमीरपुर नगर परिषद...शहर की समस्याओं को निपटाने में हो रही परेशानी - हमीरपुर डीसी

नगर परिषद हमीरपुर में कर्मचारियों की कमी होने से नगर परिषद को शहर की समस्याओं को निपटाने में दिक्कत हो रही हैं.नगर परिषद हमीरपुर में जेई का पद भी रिक्त चल रहा है. डेपुटेशन पर यहां पर एक जेई सेवांए दे रहा है. इसके अलावा कई कर्मचारियों के पद यहां पर रिक्त हैं और सफाई निरीक्षक का पद भी लंबे अरसे से खाली है.

municipal-council-hamirpur
हमीरपुर नगर परिषद

By

Published : Apr 1, 2021, 4:38 PM IST

हमीरपुर: कर्मचारियों की कमी से जूझ रही नगर परिषद हमीरपुर के दो चालकों की सेवाएं जिला प्रशासन हमीरपुर ले रहा है. जिससे कर्मचारियों की कमी से जूझ रही नगर परिषद को काम निपटाने में अब दिक्कतें पेश आ रही हैं. हालात ऐसे है कि तीन में से दो चालकों की सेवाएं जिला प्रशासन ले रहा है और इन चालकों का वेतन नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से ही जारी किया जा रहा है. कोरोना संकटकाल में इन चालकों की सेवाएं लेना जिला प्रशासन ने शुरू किया था, लेकिन लंबे समय बाद भी इनकी वापसी नगर परिषद में नहीं हो पाई है. ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर के कईं कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

नगर परिषद हमीरपुर ने चालकों को वापस बुलाने की उठाई मांग

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर का कहना है कि इस बारे में डीसी हमीरपुर से गुजारिश की गई थी. हाल ही नगर परिषद के हाउस में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. प्रस्ताव की काॅपी जिला प्रशासन को भेजी गई है. जिससे डीसी हमीरपुर की तरफ से जो निर्देश होंगे उन पर अमल किया जाएगा.

वीडियो.

चालक ना होने से नगर परिषद को हो रही परेशानी

गौरतलब है कि नगर परिषद हमीरपुर में जेई का पद भी रिक्त चल रहा है. डेपुटेशन पर यहां पर एक जेई सेवांए दे रहा है. इसके अलावा कई कर्मचारियों के पद यहां पर रिक्त हैं और सफाई निरीक्षक का पद भी लंबे अरसे से खाली है. ऐसे में चालकों की सेवाएं ना मिलने से नगर परिषद की समस्या दोगुना हो गई हैं. साथ ही कई नगर परिषद की कई योजनाएं और कार्य हमीरपुर शहर में प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि नगर परिषद के हाउस में पारित प्रस्ताव को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से इसका कोई जबाव नगर परिषद को नहीं सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें:चंद्रा घाटी के शुलिंग गांव में गिरा ग्लेशियर, प्रशासन ने की एहतियात बरतने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details