हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर की ओर से लेबोरेटरी तकनीशियन और पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड टू की लिखित परीक्षा हमीरपुर जोन में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए सुबह-शाम छह-छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया. कन्या पाठशाला के साथ ही बाल स्कूल हमीरपुर में भी यह परीक्षा आयोजित की गई.
हमीरपुर में लेबोरेटरी तकनीशियन की लिखित परीक्षा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि लेबोरेटरी तकनीशियन की लिखित परीक्षा के लिए 180 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से केवल 52 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया.