हमीरपुर:हमीरपुर को कांग्रेस संगठन में मिले अधिमान से प्रदेश की बागडोर के लिए सुगबुगाहट होने लगी है. एकजुटता का संदेश देने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में बढ़ी हमीरपुर की सियासी ताकत का लोगों को अहसास करवाने में कांग्रेसी नेता जुट गए हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से जिले में सार्वजनिक मंचों के सहारे नेता सीएम पद के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं.
बेशक अभी चुनावों के वक्त है लेकिन कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस में हुए बड़े फेरबदल से लगभग 10 दिन पहले ही सुक्खू की अगुआई में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के बहाने कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता का कदमताल जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में किया था. इस दौरान हमारा सीएम कैसा हो सूक्खू भाई जैसा हो के खूब नारे लगे थे.
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया अब सीएम की कुर्सी की चाह सार्वजनिक मंचों से आम होने लगी है. शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने बयान दिया कि सुक्खू आगामी चुनावों के लिए प्रदेश में कांग्रेस का (CM face of Himachal Congress) लगभग मुख्यमंत्री चेहरा हैं. यह बयान इसलिए मायने रखता हैं क्योंकि कांग्रेस नेता सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह रहें हैं.
सुक्खू ने रात को ढहाई बजे स्वीकृत करवाया मेडिकल काॅलेज-पूर्व विधायक पठानिया ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू रात को ढहाई बजे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) के लिए स्वीकृत करवाने वाले नेता हैं. उन्होंने कहा कि यदि सुक्खू सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे तो आप सोच सकते हैं की आगे क्या-क्या होगा. भाजपा वाले मित्र कहते हैं कि कांग्रेस वाले सीएम घोषित कर दें तो वोट डाल देंगे. पठानिया ने कहा कि इन लोगों को जबाव देना चाहेंगे कि कांग्रेस हाईकमान ने सुक्खू को सीएम पद के लिए लगभग मनोनीत कर दिया है. वह गरीब परिवार से उठे पिछड़े और मजबूरों की बात को समझते है.
ये भी पढे़ं:सुक्खू ने बताया क्यों कांग्रेस के लिए पावर सेंटर बना हमीरपुर, राणा की प्रमोशन की भी बताई ये बड़ी वजह