हमीरपुर: राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हो गए हैं. कुलदीप सिंह खरवाड़ा को प्रधान, सुंदर जिस्टू, जितेंद्र कुमार, पवन मोहल, कामेश्वर दत्त शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, झाबा राम, गुलशन कुमार, भगवान दास, ज्ञान सिंह कटवाल, नंद लाल, सचिन चंदेल, संजीव शर्मा, मनोज कुमार, मुनी लाल, रूप लाल शर्मा, भागमल राम, दौलत राम राणा, सुनीता कुमारी, सुधीर चौहान, दलीप सिंह, सुनील कुमार को उपप्रधान बनाया गया.
एक बार फिर राज्य विद्युत बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष बने कुलदीप, जानें किसको मिला कौन सा पद
राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हो गए हैं. एक बार फिर कुलदीप सिंह खरवाड़ा को बिजली बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है.
इसके अलावा हीरा लाल वर्मा को महासचिव, अशोक कुमार, जगमेल सिंह ठाकुर, जितेंद्र कुमार धीमान को उपमहासचिव, ओपी जस्टा, प्रशांत शर्मा, पंकज परमार, चंपा शर्मा, मुकेश कुमार, वेद राम ठाकुर को सह सचिव, मनोज सूद को मुख्य संगठन सचिव, रोशन लाल को वित्त सचिव, मदन लाल भारती को मुख्य लेखा परीक्षक और अनिल कुमार वर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया. प्रधान खरवाड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली बोर्ड में खाली चल रहे पदों के अलावा अन्य जरूरी पदों पर भर्ती करवाना और नए ज्वाइंन किए युवाओं को पदोन्नति एवं भत्ते दिलाना रहेगी.
ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम रे बाद सेना जो सौंपया गया जवान संजय कुमार रा शव, भारतीय सेना रा वाहन होया था दुर्घटनाग्रस्त