हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में ATM परिसर बना पर्किंग स्थल, कई महीनों से बंद पड़ी है मशीन

By

Published : Jul 1, 2020, 1:17 PM IST

हमीरपुर के गलोड़ तहसील में केसीसीबी एटीएम बंद होने पर एटीएम परिसर पर्किंग में बदल गया है और यहां पर ATM सुविधा की बजाय लोगों द्वारा गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ATM complex made into parking lot hamirpur
हमीरपुर में ATM परिसर बना पर्किंग स्थल

हमीरपुर: जिला के गलोड़ तहसील में केसीसी बैंक का एटीएम पिछले कई महीनो से बंद पड़ा है, जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि एटीएम परिसर पर्किंग स्थल बना हुआ है और यहां पर ATM सुविधा की बजाय लोग गाड़ियां खड़ी कर रही हैं.

केसीसी शाखा गलोड़ के सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के चलते एटीएम मशीन को बंद रखा गया है और इस संबंध में केसीसी मुख्यालय धर्मशाला को सूचना दे दी गई है.

बता दें कि जनवरी 2019 में केसीसी बैंक एटीएम को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया था, जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों को बैंक निकासी और अन्य लेनदेन करने में समस्या आ रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में ATM सुविधा जल्द बहाल करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने पर 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने किया क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details