हमीरपुर:जिला हमीरपुर में अब पंचायत और स्कूल स्तर पर युवाओं को खेलों में जोड़ने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसी कड़ी में युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमीरपुर के राजकीय महाविद्यालय में भी नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई.
इस अभियान के तहत युवाओं को फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे युवा नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति प्रेरित रहें. इसी मुहिम के तहत हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय (Government College Hamirpur Kabaddi Competition) में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन (kabaddi competition organized in Hamirpur) किया गया, जिसमें हमीरपुर महाविद्यालय व सुजानपुर महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया.
इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अंजु बत्ता सहगल भी उपस्थित रही. इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर (MLA Hamirpur Narendra Thakur) ने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं को सचेत करने के लिए इस जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले समय में यह अभियान स्कूल स्तर तक पहुंचाया जाएगा.