हमीरपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा आज पहली दफा पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला हमीरपुर पहुंचेंगे. चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी की बिलासपुर रैली से ठीक पहले जेपी नड्डा के हमीरपुर आगमन (JP Nadda visit Hamirpur) के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चुनावों में धूमल फैक्टर पर भाजपा हाईकमान की नजर और हमीरपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी टिकट कशमकश भी इसकी एक वजह मानी जा रही है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो जेपी नड्डा के हमीरपुर दौरे पर विपक्ष की नजरें रहेंगी. जेपी नड्डा हमीरपुर में हिमाचल के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन शामिल होंगे.
पवन राणा ने हमीर होटल में लिया तैयारियों का जायजा: भाजपा के दिग्गज नेताओं की बैठक हमीर होटल में तय की गई है. यहां पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. इस संबंध में शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में संगठन मंत्री पवन राणा ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन होटल हमीर में (BJP meeting in Hamirpur) करने का निर्णय लिया गया एवं सभी पदाधिकारियों से चुनावों के संबंधी वार्तालाप किया गया. पवन राणा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला हमीरपुर भाजपा के पदाधिकारी व मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों से बैठक करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत उन्हें उपयोगी टिप्स भी दिए जाएंगे. शनिवार की बैठक में जिला भाजपा महामंत्री हरीश शर्मा, अभयवीर सिंह लवली के अतिरिक्त नरेंद्र अत्री, हरियाणा से भाजपा प्रभारी महिपाल डांडा, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, प्रवक्ता आदर्श कांत, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के मीडिया प्रवक्ता अंकुश दत्त शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय शर्मा एवं रवि कानूनगो सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
हमीरपुर जिला कांग्रेस में चोट नहीं कर पाई है भाजपा: हमीरपुर कांग्रेस में भाजपा के दिग्गज कोई डैमेज नहीं कर पाए हैं. प्रदेश के अन्य कई जिलों में भाजपा ने कई कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में शामिल कर चुनावी माहौल बना दिया है. भाजपा पूरी तरह से प्रदेशभर में सक्रिय नजर आ रही है लेकिन ऐसी जोड़-तोड़ हमीरपुर में नजर नहीं आई है. कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन में हमीरपुर जिले को खासा अधिमान दिया है. यहां पर वर्तमान तीन विधायकों को सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजेंद्र राणा और इंद्रदत लखनपाल को चुनावों में अहम जिम्मेवारी कांग्रेस हाईकमान ने दी. तमाम चर्चाओं और कयासों के बीच राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले हमीरपुर जिले में कांग्रेस फिलहाल लीड कर रही है. यहां पर कांग्रेस के तीन विधायक हैं, जबकि भाजपा के दो विधायक हैं. जिन तीन सीट पर कांग्रेस के विधायक वर्तमान में हैं उन सीट को लेकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर मानी जा रही है. ऐसे में भाजपा के दिग्गजों की हाईलेवल बैठक पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस के नेताओं की नजरें टिकी रहेंगी.
धूमल फैक्टर पर निगाहें, टिकटों के गणित पर हो सकती है चर्चा:भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से कम से कम यह तो स्पष्ट हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में दिल्ली का नेतृत्व धूमल फैक्टर को हिमाचल में नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है. जेपी नड्डा का अचानक हमीरपुर का रूख करना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना है. अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि धूमल को पार्टी चुनावी रण में उतारेगी या नहीं. धूमल चुनाव लड़ने के सवाल को हमेशा हाईकमान का फैसला बतातें हैं. धूमल की चुनाव लड़ने की आंकाक्षा किसी से छुपी नहीं है लेकिन पार्टी हाईकमान ने अभी तक इस विषय पर कोई संकेत नहीं दिए हैं. धूमल आगामी चुनावों में किस भूमिका में होंगे यह नतीजों पर खासा प्रभाव डालेगा. धूमल फैक्टर के साथ जिले के अन्य विस क्षेत्रों में पार्टी टिकट की कशमकश भी नड्डा के दौरे में चर्चा का विषय होगी. भोरंज में पूर्व विधायक अनिल धीमान के कड़े तेवर वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी के साथ ही पार्टी के लिए चुनौती बने हुए हैं. बड़सर में पार्टी टिकट के सबसे अधिक प्रत्याशी है. भोरंज और बड़सर ही नहीं हमीरपुर, नादौन और सुजानपुर सभी विस क्षेत्रों में टिकट को लेकर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:कल बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा