हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़सर में चोरों ने 90 हजार के गहनों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - बड़सर में गहने चोरी

बड़सर में करीब 90,000 रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. डीएसपी जसबीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jewelry stolen in Badsar hamirpur
jewelry stolen in Badsar hamirpur

By

Published : Aug 19, 2020, 10:45 PM IST

बड़सर/हमीरपुरः उपमंडल बड़सर में हजारों के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मरहोट गांव की कमला देवी पत्नी प्रकाश चंद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके घर से 90,000 के सोने व चांदी के गहने चोरी हो गए हैं.

कमला देवी ने बताया कि वे बहू के साथ रहती हैं. वे अपने घर से कहीं बाहर गई हुई थी. उसे फोन देकर सूचना दी गई कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं. जब महिला ने घर आकर देखा तो उसके ट्रंक में रखे करीब 90,000 रूपये के गहने गायब थे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा दो अन्य घरों में भी अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े हैं, लेकिन अन्य दो घरों से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है. डीएसपी जसबीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details