हमीरपुर:जिला मुख्यालय में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. 1 दिन के भीतर ही जिला मुख्यालय में बाइक चोरी और एक घर में सेंधमारी की घटना सामने आई है. पुलिस थाना सदर के तहत पड़ने वाले नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड एक कृष्णानगर में एक पूर्व प्रधानाचार्य के घर पर सेंध लगाकर चोर 30 हजार नकदी और सोने की अंगूठियां चुरा (Jewellery theft case in Hamirpur) ले गए हैं.
चोरी का पता चलने पर पीडित ने पुलिस थाना सदर (Sadar Police Station Hamirpur) में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीडित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. काली दास, पुत्र मौली राम, निवासी हाउस नंबर 191, वार्ड नंबर एक कृष्णानगर हमीरपुर में अपनी पत्नी सहित रहते हैं. शुक्रवार को वह अपने पुश्तैनी गांव टौणी देवी के पास एक रिश्तेदार की मौत के ग्यारह दिन बाद होने वाले कर्म के लिए गए थे. जब वह वापस अपने घर लौटे, तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है.
इस पर जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो सामान बिखरा हुआ था. ऐसे में जब उन्होंने जांच की, तो घर से 30 हजार नकदी और सोने की अंगूठियां व अन्य गहने गायब पाए. चोरी का पता चलने पर उन्होंने पुलिस थाना सदर में इसकी सूचना दी. जिसके बाद एएसआई राजकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने साथ लगते सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है.
हमीरपुर में लागातर बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग चिंतित हैं. वाहन चोरों के साथ-साथ (Vehicle theft case in Hamirpur) घर में सेंधमारी व चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. थाना प्रभारी सदर निर्मल सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहरी राज्यों के लोगों को यदि घर में किराए पर रख रहे हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें.
ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ गरजे टिप्पर ऑपरेटर्स, विभिन्न मांगों को लेकर सुकेत टिप्पर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक