हमीरपुर:जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन में एक जेसीबी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जबकि मृतक चालक का साथी बीमार हो गया जिसे हमीरपुर से टांडा रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
नादौन उपमंडल के अंतर्गत कश्मीर पंचायत में एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जेसीबी चालक सुखदेव सिंह(35) निवासी ऊना और अशोक कुमार(50) निवासी हमीरपुर दोनों इस पुल के निर्माण कार्य में पर लगी जेसीबी पर चालक-परिचालक का कार्य करते थे. बुधवार को इन दोनों के साथ एक तीसरा युवक भी कमरे में था और तीनों ने आम की चटनी के साथ दाल-चावल खाया.
भोजन के बाद तीसरा युवक कमरे में सोने चला गया, जबकि सुखदेव और अशोक भी अपने कमरे में सो गए. गुरुवार दोपहर तक दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो काम पर लगे अन्य लोगों ने छानबीन शुरू कर दी. दोनों कश्मीर खड्ड के किनारे टीन के बने कच्चे शेड में रहते थे. इन दोनों को तबीयत बिगड़ने पर गाड़ी के माध्यम से पहले गलोड़ अस्पताल ले जाया गया जहां सुखदेव को मृत घोषित किया गया और अशोक कुमार को टांडा रेफर किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक सुखदेव के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल लाया गया है. माना जा रहा है कि सांप के काटने से सुखदेव की मौत हुई और दूसरा व्यक्ति अचेत अवस्था में है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगी. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बड़सर में सठवीं-दखयोडा संपर्क सड़क मार्ग का खस्ताहाल, लोग परेशान