हमीरपुर:करीब 4 साल बाद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम आखिरकार घोषित कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपडेट कर दिया है और इसे अभ्यर्थी यहां पर देख सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक आयोग ने वर्ष 2018 में पोस्ट कोड 721 के तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 617 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे. इसके बाद 12 मई 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया. लिखित परीक्षा (jbt written exam result Himachal) की मेरिट के आधार पर 3236 अभ्यर्थियों का चयन 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है.
वहीं, जब इस बारे में आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर से (jbt recruitment written exam result) बात की गई तो उन्होंने बताया कि जेबीटी के पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है तथा इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 15 जून से 22 जुलाई तक आयोग के कार्यालय में होगी.
अभ्यर्थियों को सभी मूल अनिवार्य योग्यता संबंधी दस्तावेज,15 अंक के मूल्यांकन संबंधित दस्तावेज, सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों का सेट, एक आईडी प्रूफ और आवेदन पत्र की डाउनलोड कॉपी लाने के निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित दिन मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसका आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार नहीं किया जाएगा.