सुजानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को देशवासियों के नाम अपने संबोधन में विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात कही थी. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस दिन किसी अनावश्यक कार्य के चलते घर से बाहर न निकलें जिसको लेकर सुजानपुर के लोगों ने जनता समर्थन का खुलकर सहयोग किया है.
सुजानपुर में PM के जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन, सड़कें खाली - janta curfew in himachal
पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस दिन किसी अनावश्यक कार्य के चलते घर से बाहर न निकलें जिसको लेकर सुजानपुर के लोगों ने जनता समर्थन का खुलकर सहयोग किया है.
सुजानपुर में जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री की इस बात को मानते हुए लोग सड़कों पर नहीं दिख रहे हैं. सुजानपुर में सभी सड़कें व बाजार पूर्णतया बंद है. सड़कों पर कोई भी व्यक्ति नहीं नजर आ रहा है. हालांकि, बाजार में पुलिस कर्मी अपनी सेवाएं देते नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग अपने ही घरों में हैं. बाजारों में दुकानें बंद नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: डीसी हमीरपुर ने जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की