हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आईटीएमएस स्थापित, DC ने किया शुभारंभ - हमीरपुर पुलिस

हमीरपुर पुलिस ने आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि सिस्टम में नंबर प्लेट डीप रीडर कैमरा व सॉफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले का ई-चालान होगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके माध्यम से तीन तरह के ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के 24 घंटे ऑनलाइन ई-चालान होंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आईटीएमएस स्थापित
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आईटीएमएस स्थापित

By

Published : Oct 26, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:48 PM IST

हमीरपुर:ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हमीरपुर पुलिस ने आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है. इस अत्याधुनिक सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों के ऑटोमैटिक चालान होंगे.15 दिन की अवधि के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के कंट्रोल रूम से ऑटोमैटिक चालान जारी किए जाएंगे. बाईपास हमीरपुर के दगनेड़ी में स्थापित इस आईटीएमएस का शुभारंभ उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा व पुलिसकर्मी इस अवसर पर मौजूद रहे. उपायुक्त ने कहा कि इस सिस्टम से लागू होने से लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी बढ़ेगी और वह नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे. इससे हमारी सड़कें और सुरक्षित होंगी. सिस्टम के लागू होने से पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने लोगों से ट्रैफिक सेफ्टी को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इससे हमारी ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ होगी तथा कई अनमोल जिंदगियां बचेंगी.

पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि सिस्टम में नंबर प्लेट डीप रीडर कैमरा व सॉफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले का ई चालान होगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके माध्यम से तीन तरह के ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट के 24 घंटे ऑनलाइन ई-चालान होंगे. जैसे ही आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया, वैसे ही आपका चालान जनरेट होकर सीधे आपके मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें: हाथीहान में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का प्रदर्शन, काफिला रुकवाकर CM ने की मुलाकात

Last Updated : Oct 26, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details