हमीरपुर:आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विकास खंड बमसन और सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और उद्यान विभाग की एचपी शिवा परियोजना के तहत आने वाले फल पौधारोपण की संभावनाओं का जायजा भी लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शिवा परियोजना के बारे में लोगों को अवगत कराने के निर्देश दिए.
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवा परियोजना के तहत सुजानपुर खंड के गांव भलेउ और बमसन खंड के गांव केहडरू में दो क्लस्टरों में इसी साल 25 हजार फलदार पौधों का रोपण कार्य लगभग अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि अपनी जमीन से झाडियां हटाकर खेतों को साफ करने वाले किसानों को शिवा परियोजना के तहत तुरंत लाभान्वित किया जाएगा. साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता के फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे और गड्ढों की खुदाई, बाड़बंदी, टपक सिंचाई योजना, गोबर की खाद तैयार करने सहित अन्य आवश्यक कार्यों का सारा खर्चा सरकार उठाएगी.